केंद्रीय बजट में यूपी को 40 हजार करोड़ रुपये मिलने की संभावना, 2 हजार गांवों में बनाई जाएगी पक्की सड़क।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए 40 हजार करोड़ रुपये मिलने की संभावना है। आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा 22 जुलाई 2024 को संसद में बजट पेश किया गया। केंद्रीय बजट में इसकी स्पष्ट झलक दिखाई दी है। इस राशि से नए राष्ट्रीय व राजमार्गों का विकास किया जा सकेगा। बजट में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के चौथे चरण को शुरू करने के प्रावधान के बाद प्रदेश के गांवों में 2000 नई सड़कें बनाने का रास्ता भी साफ हो गया है।

उत्तर प्रदेश में मौजूदा समय में 11,737 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग हैं। इस वर्ष यूपी को 40 हजार करोड़ रूपए दिए गाय है। पीछले बाजार की तुलना में इस बार बजट 15,000 हजार करोड़ ज्यादा मिलने से नए राष्ट्रीय राजमार्गों को विकसित किया जा सकेगा।

2000 नई सड़कों के निर्माण का रास्ता साफ 

PMGSY के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की 2000 नई सड़कों के निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया है। प्रदेश में 250 से अधिक आबादी वाले गांवों की अधिकतर सड़कों को नाबार्ड की मदद से बनाया जा रहा है। 

एक किलोमीटर से कम लंबी सड़कों को लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत बनाया जा रहा है। बजट को लेकर लोनिवि के अधिकारियों का कहना है कि PMGSY के चौथे चरण से प्रदेश में ग्रामीण सड़कों के विस्तार में मदद मिलेगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment