Toyota ऑटोमोबाइल सेक्टर का एक मशहूर कंपनी है जो अपने आधुनिक फीचर्स वाले कार को बनाने के लिए जाना जाता है अब कंपनी ने एक और मिनी फॉर्च्यूनर गाड़ी को मार्केट में पेश कर दिया यह गाड़ी बजट सेगमेंट के साथ तगड़ी माइलेज क्षमता और आधुनिक तकनीकी से लैस है। अपने बाबू सोना को Date पर ले जाए 28KM Mileage वाली बजट में पेश हुई Toyota Hyryder Mini Fortuner की चार्मिंग कार को
Toyota Hyryder Mini Fortuner Engine
टोयोटा के इस लग्जरी कार को Company ने दो इंजन विकल्पों के साथ पेश करने वाली है जिसमें Toyota के इस गाड़ी में पहला इंजन 1.2 लिटर का स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ देखने को मिल जाएगा। अब इस गाड़ी का दूसरे इंजन 1.5 लीटर का hybrid petrol engine दिया जाएगा. इस Toyota मिनी फॉर्च्यूनर गाड़ी का 19kmpl से लेकर 28kmpl तक का माइलेज भी देखने को मिल जाएगा।
Toyota Hyryder Mini Fortuner Full Features
Toyota के इस गाड़ी मिनी फॉर्च्यूनर में फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको कई एडवांस और लक्जरी फीचर्स देखने को मिल जाएगा जिसमें आपकों 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा जो पार्किंग में मदद करेंगी, रियर डिस्क ब्रेक और सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, एंड्रॉइड ऑटो और Apple CarPlay कनेक्टिविटी, ब्रेकिंग सिस्टम के लिए ईबीडी के साथ एबीएस और बहुत कुछ देखने को मिल जाएगा ।
Toyota Hyryder Mini Fortuner Kimat
Toyota के इस लक्जरी मिनी फॉर्च्यूनर गाड़ी का कीमत उसके अलग-अलग वेरिएंट पर अलग-अलग कीमत बताई जा रही है अभी इस मिनी फॉर्च्यूनर कार की एक्स शोरूम प्राइज 11 लाख रुपए बताई जा रही है जबकि इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट की कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है। अपने बाबू सोना को Date पर ले जाए 28KM Mileage वाली कम कीमत में पेश हुई Toyota Hyryder Mini Fortuner की चार्मिंग कार को।