Sawan 2024 ka pehla somvar kab hai : सावन माह भगवान भोलेनाथ का प्रिय मास है। इस बार श्रावण मास 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। शिवालयों में भी सवान उत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस बार का श्रावण मास की विशेषता यह है कि सावन माह का शुभारंभ बाबा भेालेनाथ का शुभ दिवस सोमवारी पूजा से हो रही है। वहीं, इसका समापन भी सोमवार को ही होगा। जबकि इस बार का सावन माह में वर्षों बाद शुभ संयोग हो रहा है।
ज्योतिषाचार्य पंडित मार्केण्डेय दूबे ने बताया कि सोमवार से सावन मास का शुारूआत और समाप्ति विशेष रूप से शुभ है। उन्होंने बताया कि सावन माह में सोमवारी पूजा का विशेष महत्व है। क्योंकि इस वर्ष सावन माह में कुल 5 सोमवार पड़ रहा है, यानी श्रद्धालु 29 दिनों तक भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर सकेंगे। 22 जुलाई से सावन माह का शुभारंभ सोमवार को सुबह 5:37 में सर्वार्थ सिद्धि योग में हो रहा है। जबकि इसका समापन 19 अगस्त दिन सोमवार को हो रहा है। 18 जुलाई को शुक्ल पक्ष चुतर्देशी की क्षय तिथि है। इसलिए 19 अगस्त को ही पुर्णिमा को भी प्रवेश हो रहा है। लेकिन जैसे ही पुर्णिमा का प्रवेश हो रहा है वैसे ही भद्रा का प्रकोप लग रहा है, जो कि दिन के 1.31 बजे तक रहेगा।
सावन में पड़ने वाला 5 सोमवार व्रत
- 22 जुलाई पहली सोमवारी व्रत
- 29 जुलाई दूसरी सोमवारी व्रत
- 05 अगस्त तीसरी सोमवारी व्रत
- 12 अगस्त चौथी सोमवारी व्रत
- 19 अगस्त पांचवी सोमवारी व्रत