KTM का मुकाबला करने आ गयी New Yamaha MT 15 की सॉलिड लुक वाली बाइक, फीचर्स देख उड़ जायेगे होश

Yamaha कंपनी अपने ग्राहकों के लिए अब जल्द ही मार्केट में एक और धांसू बाइक लेकर आने वाली है, हाल ही में Yamaha MT 15 को पेश किया गया है। यह बाइक KTM बाइक की तुलना में काफी कम बजट के साथ पेश होने वाली है. इसके साथ इस बाइक की को शानदार ऑप्शंस के साथ लांच किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से आने वाली Yamaha MT 15 बाइक में ग्राहकों को अच्छे फीचर्स के साथ एक पावरफुल इंजन भी दिया जाने वाला है.

New Yamaha MT 15

बताया जा रहा है कि, यह बाइक KTM को भी कड़ी कर कर देते हुए नजर आने वाली है. Yamaha MT 15 की सॉलिड लुक वाली तगड़ी बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स के साथ-साथ इसके लुक और डिजाइन में भी काफी नया बदलाव आपको देखने को मिलेगा, जिसके कारण युवा इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे है.

Yamaha MT 15 Specifications –

Body TypeSports Bikes
Engine TypeLiquid cooled, 4-stroke
Fuel Capacity10 L
Mileage (City)56.87 kmpl
Displacement155 cc

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Yamaha MT 15 फीचर्स

अभी तक Yamaha की इस बाइक के बारे में ज्यादा फीचर सामने नहीं आए हैं, लेकिन यह तगड़े लुक और कंफर्टेबल सीटों के साथ नजर आने वाली है, साथ ही इसमे स्मार्ट और एडवांस फीचर्स भी मिलने वाले हैं, जैसे की LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल। बता दे की, यह फीचर्स smartphone के साथ वाई-कनेक्ट ऐप के माध्यम से सिंक्रनाइज़ हो जाते हैं। जिससे आप कॉल, एसएमएस, ईमेल और phone की बैटरी जैसी प्रीमियम सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी।

Yamaha MT 15 इंजन

Yamaha MT 15 में 155cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलने वाला है, जो 10,000rpm पर 18.1bhp और 7,500rpm पर 14.1nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। यह इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आने वाला है, इसके साथ ही इसमे Yamaha MT 15 फ्रंट में 282mm डिस्क ब्रेक और पीछे 220mm डिस्क ब्रेक से लैस होगी, जो उत्कृष्ट ब्रेकिंग प्रदर्शन भी उपलब्ध कराएगी।

Yamaha MT 15 की कीमत

Yamaha MT 15 तीन कलर में उपलब्ध कराया गया है, इसके साथ ही इसकी प्राइस की शुरुआती रेंज करीब 1,99,450 रुपये से शुरू होकर इसके टॉप वेरिएंट तक 2,06,629 रुपये तक जाती है।

Leave a Comment