NEET PG की परीक्षा से 12 घंटे पहले सरकार ने एग्जाम स्थगित करने का ऐलान किया था। तब से लेकर अब तक कैंडिडेट्स को नई एग्जाम डेट रिलीज होने का इंतजार है। ये इंतजार जल्द ही पूरा हो सकता है। इस बारे में यूनियन एजुकेशन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन कल यानी 1 जुलाई 2024 या उसके अगले दिन 2 जुलाई 2024 के दिन नीट पीजी परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर देगा। NBE यानि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस ने पहले ही नीट पीजी परीक्षा के आयोजन से संबंधित प्लान एजुकेशन मिनिस्ट्री को भेज दिया है। अब बस इस प्लान के अप्रूव होने की देरी है। प्लान पर अप्रूवल मिलते ही नई परीक्षा तारीख जारी कर दी जाएगी।
NEET यूजी के Re-Exam का रिजल्ट घोषित
NEET यूजी के Re-Exam का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फिर से परीक्षा ली गई थी। परीक्षा में केवल 8134 स्टूडेंट शामिल हुए थे।
ED, CBI के दुरुपयोग को लेकर INDI गठबंधन का प्रदर्शन
India News Live: इंडी गठबंधन के नेता ED, CBI के दुरुपयोग को लेकर संसद भवन के परिसर में विरोध प्रदर्शन करेंगे। ये प्रदर्शन आज सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा।
NEET-UG स्कैम मामले में SC में सुनवाई आज
India News Live: सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में NEET परीक्षा 2024 को रद्द करने और इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराए जाने की मांग की गई है। आज इस मामले पर जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस CT रविकुमार की बेंच सुनवाई करेगी।