Khan Sir Patna: दिल्ली में कोचिंग हादसे के बाद, पटना खान सर के कोचिंग पर बड़ा एक्शन; जांच करने पहुंची टीम!

दिल्ली में कोचिंग हादसे के बाद बिहार के प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गई है। पटना में चल रहे छोटे-बड़े लगभग 20 हज़ार कोचिंग सेंटर की जांच के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारियों के नेतृत्व में छह टीमें गठित की। इसी कड़ी में आज पटना स्थित खान सर कोचिंग सेंटर जांच पहुंची। और खान सर से कोचिंग के बारे में डिटेल ली। इसके अलावा ज्ञान बिंदु कोचिंग सेंटर भी जांच टीम पहुंची

इस दौरान SDN पटना श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने बताया कि मंचवाटोली से भिकना पहाड़ी इलाके में जांच की, इस दौरान खान सर और ज्ञान बिंदु कोंचिग सेंटर भी पहुंचे। दोनों ही कोचिंग सेंटर ने संबंधित सर्टिफिकेट देने के लिए कुछ वक्त मांगा है। SDM ने बताया कि कम जगह में ज्यादा स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं। कई संस्थानों के पास फायर सेफ्टी के इंतजाम सही नहीं है, फायर एनओसी भी नहीं है। उन्होने बताया कि इस दौरान बिल्डिंग बायलॉज, फायर सेफ्टी नॉर्म एनओसी, कोचिंग के रजिस्ट्रेशन जैसे तमाम बिंदुओं की जांच कर रहे हैं।

पटना के जिलाधिकारी ने बताया कि दिल्ली के कोचिंग संस्थान में हुई घटना को देखते हुए यहां भी सतर्कता जरूरी है, इसीलिए अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कोचिंग संस्थानों की जांच करने का आदेश दिया गया है। छह टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों का नेतृत्व संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी करेंगे। टीम में संबंधित नगर परिषद या नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड या अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, थाना प्रभारी, अग्निशमन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़िए- Bihar Land Registry : बिहार में दाखिल खारिज का काम में तेजी, जमीन रजिस्ट्री पर फिर लगा रोक, मचा हड़कंप लोगों की बढ़ी परेशानी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

प्रत्येक टीम अपने-अपने क्षेत्र में मंगलवार से जांच कार्य शुरू करेगी। दो सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। रिपोर्ट में यदि कोचिंग संस्थान मानक के अनुरूप नहीं मिले तो उन्हें बंद किया जाएगा। डीएम ने बताया कि समय-समय पर कोचिंग संस्थानों के संचालन के लिए गाइडलाइन जारी की जाती है। एक बार सभी की नए सिरे से जांच करना जरूरी है.

Bihar Govt Good News: बिहार सरकार को मिली ‘गायब’ 100 एकड़ जमीन, इस जिले में मिला सबसे ज्यादा जमीन; जानें किस जिले में मिला कितना!

Leave a Comment