BSNL Recharge Plan 2024

BSNL Recharge Plan 2024: अब यूजर्स की होगी मौज! BSNL के 200 से कम के रीचार्ज में मिल रहे Unlimited Call और Data

BSNL Recharge Plan 2024: यदि आप किसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको पता ही होगा हाल ही में सभी मोबाइल कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान में ऑस्टिन 20% की वृद्धि कर दी है जिसके कारण यूजर्स में काफी आक्रोश देखा गया है और अपना सिम BSNL में पोर्ट करवा रहे हैं। आई आज के इस आर्टिकल में मैं आपको यह जानकारी दूंगा की अगर आप BSNL में Port करवाते है तो आपको कितने रुपए का Recharge Plan लेना होगा।

About BSNL ? 

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के लिए खड़ा है, जो भारत सरकार के स्वामित्व वाली एक प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी है। आम भाषा में अगर बोले तो BSNL को भारत सरकार चलती है। यह देश भर में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं प्रदान करती है। 

BSNL Recharge Plan 2024

BSNL Recharge Plan: बीएसएनएल के 2024 का नया रिचार्ज प्लान की बात करें तो हम आपको इस लेख में सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी देंगे जो आपको एक महीने के लिए सर्विस उपलब्ध कराती है जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉल के साथ प्रतिदिन डाटा और एसएमएस की सुविधा भी देती है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

BSNL Recharge Plans

BSNL Recharge Plans 2024: इस तालिका में आप 10 जुलाई 2024 तक के रिचार्ज प्लान को देख पाएंगे इसके बाद अगर रिचार्ज प्लान चेंज होती है तो आप सीधे आधिकारिक वेबसाइट से जाकर चेक कर सकते हैं लेकिन आज तक के रिचार्ज प्लान का मूल्य यही है और सुविधाएं यहां पर दर्शाया गया है।

BSNL Recharge Plans 4g

योजनावैधताकुल कॉलकुल SMSकुल डेटाअन्य लाभ
STV 1818 दिनअनलिमिटेडअनलिमिटेड2GB
STV 3030 दिनअनलिमिटेडअनलिमिटेड3GB
STV 6060 दिनअनलिमिटेडअनलिमिटेड4GB
STV 9090 दिनअनलिमिटेडअनलिमिटेड6GB
STV 120120 दिनअनलिमिटेडअनलिमिटेड10GB
STV 180180 दिनअनलिमिटेडअनलिमिटेड20GB
STV 240240 दिनअनलिमिटेडअनलिमिटेड30GB
CHTR 239239 दिनअनलिमिटेडअनलिमिटेड2GB/दिन100 SMS/दिन
CHTR 399399 दिनअनलिमिटेडअनलिमिटेड3GB/दिन100 SMS/दिन
CHTR 599599 दिनअनलिमिटेडअनलिमिटेड4GB/दिन100 SMS/दिन

BSNL recharge plan Talktime

BSNL Extra Data Recharge Plan 

  • BB DAILY 5GB: ₹5 प्रतिदिन: 5GB डेटा
  • BB DAILY 10GB: ₹10 प्रतिदिन: 10GB डेटा
  • BB DAILY 20GB: ₹20 प्रतिदिन: 20GB डेटा
  • BB WEEKLY 75GB: ₹50 प्रति सप्ताह: 75GB डेटा
  • BB MONTHLY 225GB: ₹225 प्रति माह: 225GB डेटा

BSNL Recharge plans 4G 84 days 

अगर हम बात करें बीएसएनएल की 84 दिन वाला प्लांस के बारे में तो फिलहाल मेरे मुताबिक दो प्लान है जो 84 दिन की वैलिडिटी देती है जिसमें पहला हैं ₹399 की और दूसरा है ₹398 कि कीमत। लिए यहां देखते हैं निम्नलिखित रिचार्ज का पूरा डिटेल:

  • Plan Voucher 393 (PV 393): ये वाला प्लान में आपको BSNL नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल, रोज 100 SMS और डेली 2GB डेटा यूज़ के बाद 40 kbps स्पीड वाला अनलिमिटेड डेटा देता है। इस पूरे प्लान की वैधता 84 दिन है और इसकी कीमत ₹399 है.
  • Plan Voucher 398 (JK20 प्लान): ये सिर्फ जम्मू और कश्मीर के लिए है। ये प्लान भी PV 393 जैसा ही है लेकिन थोड़ा ज्यादा डेली डेटा यूज़ लिमिट देता है। आपको BSNL नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल, रोज 100 SMS और डेली 2.2GB डेटा यूज़ के बाद 100 kbps स्पीड वाला अनलिमिटेड डेटा मिलता है। पूरे प्लान की वैधता 75 दिन है और इसकी कीमत ₹398 है.

ध्यान देने वाली बात: ये प्लान असल में पहले से वाले किसी प्लान की वैधता बढ़ाने के लिए हैं, न के बिल्कुल नए रिचार्ज। अगर आप रिचार्ज करने जा रहे हैं तो उससे पहले एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या किसी रिटेलर से संपर्क जरूर करें ताकि आप इस रिचार्ज के बारे में पहले से अच्छी तरह जानकारी ले पाए।

BSNL recharge plan Kolkata, Kerala, West Bengal, Bihar, Delhi 

बीएसएनएल के सभी राज्यों का रिचार्ज प्लान से है केवल रिचार्ज करते समय आपको अपने स्टेट नेटवर्क को चुनना होता है और रिचार्ज करना होता है। यदि आप Kolkata से हैं तो Kolkata चुने, Kerala से है तो केरल चुने, बंगाल से है तो वेस्ट West Bengal चुने, Delhi या Bihar से है तो आप वो भी चुन सकते हैं।

Leave a Comment