Bihar Mukhymantri Kanyadan Yojana 2024

Bihar Mukhymantri Kanyadan Yojana 2024 (Medhasoft): मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से जुड़ी शिक्षा विभाग का नोटिस जारी; सभी छात्राओं को निर्देश

Bihar Mukhymantri Kanyadan Yojana 2024: जितने भी अविवाहित छात्राओं का ग्रेजुएशन का रिज़ल्ट जून 2024 तक जारी कर दिया गया था उन सभी का मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का डाटा Medhasoft के वेबसाइट पर 15 अगस्त तक अपलोड करने का निर्देश उच्च शिक्षा विभाग के तरफ से आया है।

छात्राएं इस बात का ध्यान दे की डाटा अपलोड आपके कॉलेज के द्वारा किया जायेगा, आपको डाटा अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है, जब कॉलेजों के द्वारा सभी छात्राओं का डाटा सफलतापूर्वक अपलोड कर दिया जायेगा तो आप Medhasoft के वेबसाइट पर जाकर अपना मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का स्टेटस चेक कर सकते है।

Bihar Mukhymantri Kanyadan Yojana 2024

बिहार सरकार के द्वारा स्नातक (Graduation) में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अविवाहित छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन के तौर पर ₹50000 की रकम प्रदान करती है ताकि वह छात्र अपने पैरों पर खड़ा होकर आगे की पढ़ाई जारी रख सके और पढ़ाई में कोई बाधा न आए। जिन छात्राओं ने आवेदन दे दिया है उन्हें एक बार मेगा सॉफ्टवेयर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने डेटा को अपडेट कर देना चाहिए अगर कोई त्रुटि होती है तो अन्यथा कोई दिक्कत नहीं है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

इस आर्टिकल में हम आगे जानेंगे कि इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे दें और अगर आप आवेदन दे चुके हैं तो समय-समय पर इसका स्टेटस कैसे चेक करें ताकि आपका एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट ना हो या रिजेक्ट होने पर आपको सूचना मिल सके जिसे आप सुधार कर फिर से सबमिट कर सके।

Read more: Bihar STET Result 2024 Out: बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा रिजल्ट घोषित, इस तरह मात्र 2 सेकंड में करें PDF डाउनलोड

LATEST UPDATE: जितने भी अविवाहित छात्राओं का ग्रेजुएशन का रिज़ल्ट जून 2024 तक जारी कर दिया गया था उन सभी का मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का डाटा Medhasoft के वेबसाइट पर 15 अगस्त तक अपलोड करने का निर्देश उच्च शिक्षा विभाग के तरफ से आया है।

Bihar Mukhymantri Kanyadan Yojana 2024 – Highlights 

Name of the Scheme Bihar Mukhymantri Kanyadan Yojana 2024
Name of the ArticleBihar Mukhymantri Kanyadan Yojana 2024: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का डाटा Medhasoft के वेबसाइट पर 15 अगस्त तक करें अपलोड; निर्देश जारी
Type of the ArticleLatest update
Details Update Last Date 15 August 2024
Payment Released DateDecember 2024(Expected)
Payment Status Pending 
Official Website medhasoft.bih.nic.in

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना: Eligibility Criteria 

  • मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत प्रोत्साहन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार राज्य का अस्थाई निवासी होना जरूरी है।
  • बिहार के किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।

Documents Required for Medhasoft Apply For Bihar Scholarship 2024

  • Passport size present photograph of the student
  • Aadhar card
  • Marksheet and certificate of the  class 10th, 12th and Graduation
  • Caste certificate
  • State domicile certificate of Bihar
  • Income certificate of the family

How to Apply Mukhymantri Kanyadan Uthana Yojana

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान प्रोत्साहन योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले मेगा सॉफ्ट के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं,
  • अब मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना में आवेदन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद ऑनलाइन पंजीकरण करें जो अनिवार्य है।
  • पंजीकरण के बढ़ आपको लोगों 🆔 और पासवर्ड मिल जायेगा।
  • लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें|
  • अब लोगों होने के बाद मांगे गए सभी जानकारी भरते हुए आगे बढ़े।
  • एप्लीकेशन का फाइनल सबमिट होने के बाद आपको रिसीविंग मिल जाएगा।

Read More: Magadh University Part 3 Result 2024 (2021-24): Download Ba, BSc, BCom Marksheet

ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश:

1. फॉर्म भरने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है [ पंजीकरण करने के लिए यहां क्लिक करें  ].
2. लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें| [ लॉगिन करने के लिए यहां क्लिक करें  ].
3.  अगर आपके महाविद्यालय का नाम सुची में नहीं है तो आप अपने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से संपर्क करके उसका नाम जोड़ने का आग्रह कर सकते है |
4. एक विद्यार्थी के द्वारा केवल एक आवेदन ही भरा जाएगा |
5.  पोर्टल में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2023 तक है। |
6. आवेदन भरने के लिए जरुरी दस्तावेज
  1. Photo of Student      [फोटो का आकार 50 केबी से कम होना चाहिए। (निर्धारित आकार: 200 x 230 px)]
  2. Signature of Student      [हस्ताक्षर का आकार 20 केबी से कम होना चाहिए। (निर्धारित आकार: 140 x 60 px)]
  3. Aadhaar Card of Student      [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
  4. Permanent Residential Certificate of Bihar      [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
  5. First Page of Bank PassBook      [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
  6. Graduation Certificate/Passing Marksheet      [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
7.आवेदन भरने के दौरान ड्राफ्ट में भी Save किया जा सकता है।

  • आवेदन के प्रारूप में भी प्रिंट किया जा सकता है।
  • अंतिम रूप से Submit करने से पहले अपनी प्रविष्टियां पुनः जाँच कर लें, अंतिम Submit के बाद आवेदन में कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा|
  • अंतिम रूप से Submitted आवेदन की एक प्रति का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते है |
  • केवल अंतिम रूप से Submitted आवेदन पर विचार किया जाएगा|
8. आवेदन पत्र भरने में किसी तकनीकी समस्या के मामले में। कृपया   [ यहां क्लिक करे  ].

How to Check Online Medhasoft Payment Status?

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का ऑनलाइन आवेदन किए जाने के बाद आपका एप्लीकेशन का जांच होगा जिसके बाद एप्लीकेशन सही पाए जाने के बाद पेमेंट के लिए आगे भेजा जाएगा अन्यथा उसे रिजेक्ट भी कर दिया जाता है तो इस स्थिति में आप समय-समय पर ऑनलाइन स्टेटस की जांच कर सकते हैं जिससे आपको आपकी एप्लीकेशन का पोजीशन पता चल सके! यहां देखिए स्टेप बाय स्टेप स्टेटस चेक करने का पूरा प्रोसेस:

  • Medhasoft Payment Status को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारीक वेबसाइट के होम पर आना होगा।
  • अब आपके यहां मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (ग्रैग्यूजेशन) पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Payment Status का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • अब इस पेज पर आपको अपने जिले, ब्लॉक, स्कूल का नाम व अन्य जानकारीयो को दर्ज करना होगा औऱ
  • अन्त में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपका पेमेंट स्टेट्स दिखा दिया जायेगा आदि।

Medhasoft Official Help Desk

  • Mobile Number :- 8986294256, 9534547098
  • Email Id :-  mkuysnatakhelp@gmail.com

Conclusion:

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (Mukhymantri Kanyadan Uthana Yojana) से जुड़ी इस आर्टिकल में मैंने विस्तृत जानकारी दिया है, जिसमें सबसे पहले हाल ही में जारी ऑफिशल नोटिस के बारे में बताया है। उसके बाद मेगा सॉफ्ट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन (medhasoft Se Online Application form Kaise Bharen) करने ऑनलाइन स्टेटस चेक करने और हेल्प प्राप्त करने से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराया है।

FAQs – Mukhymantri Kanyadan Uthana Yojana (Medhasoft) 

Mukhymantri Kanyadan Uthana Yojana Official Website?

https://medhasoft.bih.nic.in/

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना डाटा अपलोड करने की आखरी तारिक?

15 August 2024

Leave a Comment

1 thought on “Bihar Mukhymantri Kanyadan Yojana 2024 (Medhasoft): मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से जुड़ी शिक्षा विभाग का नोटिस जारी; सभी छात्राओं को निर्देश”

  1. Pingback: Realme C35 Smartphone Phone Kimat: Realme लेकर आया नया C35 जिसमे होगी DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी और मजबूत प्रोसेसर, जाने अन्य फीचर