Bank Closed News : भारत का चर्चित बैंक बंद, लोगों का पैसा डूबा, पूरे देश में मचा हाहाकार!

Bank Closed News : भारत में सैकड़ों निजी और सरकारी बैंक है। सभी बैंक RBI के अधीन में काम करते है। आपको बता दें कि सरकारी बैंकों के मुकाबले निजी बैंकों में अधिक नियम होते है जो उस बैंक ने खुद हीं बनाए होते है। इसी बीच बैंक के गरहको के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। आपको बता दें कि इन दिनों भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा बैंकों पर काफी सख्त रुख अपना रहा है और आरबीआई (RBI) ने एक और सहकारी बैंक का लाइसेंस को रद्द कर दिया है। लाइसेंस रद्द होने से उस बैंक में खाता रखने वाले आम लोगों में त्राहि मची हुई है, लोग टेंशन में हैं की उनके जमा पैसे का क्या होगा।

RBI Bank License Cancelled — RBI Bank Closed News

RBI Bank License Cancelled : इन दिनों  आरबीआई (RBI) बैंकों (Bank’s) के प्रति कड़ा रुख अपना रहा है। हालही में RBI ने एक और बैंक का लाइसेंस को रद्द कर दिया है। मीडिया में चल रहे ख़बर के मुताबिक बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्थित The City Co-operative Bank LTD का लाइसेंस को रद्द कर दिया गया है। बैंक का License रद्द करते हुए RBI के तरफ से सर्कुलर में बताया गया है कि बैंकिंग से जुड़े सभी कामों को तुरंत रोक दिया।

RBI यानी Reserve Bank Of India के तरफ से बताया गया कि जिन लोगों का खाता इस बैंक में था उन्हें ₹500000 तक की रकम हीं फिलहाल वापस हो सकती है। अगर किसी का 5 लाख से अधिक पैसा जमा है तो उन्हें फिलहाल पैसा वापस नहीं मिलेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Rbi ने बैंक का लाइसेंस इसलिए किया गया रद्द 

आरबीआई की ओर से यह बताया गया है कि इस बैंक के तरफ से लगातार नियमों को अनदेखी किया जा रहा था। और दवा यह भी है कि बैंक को चलानेके लिए बैंक के पास पर्याप्त रकम भी नही थे। इसलिए बार-बार बैंक को चेतावनी देने के बाद RBI ने एक्शन लेते हुए लाइसेंस रात कर दिया।

वही आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पछले कई सालों से कई राज्यों में संचालित होने वाले राज्य स्तरीय बैंकों में अनियमितता, वित्तीय घोटाले आदि जैसे गड़बड़ियां सामने आ रही है। आरबीआई के नियमों का पालन नहीं करने वाले बैंकों पर आरबीआई ने जुर्माना भी लगाया है। 

Leave a Comment