Amazon Prime Day 2024 sale: अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपके लिए हम आज एक बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं जिसमें अमेजॉन प्राइम डे सेल आने वाला है जिस दिन आपको 80% तक का डिस्काउंट मिलेगा जिसमें सबसे ज्यादा डिस्काउंट लैपटॉप और मोबाइल पर है। इसके साथ आप कहीं अन्य तरह के सामान खरीद सकते हैं उसमें 65 से 80% तक का डिस्काउंट मिलेगा।
आई आज के इस आर्टिकल में हम जानते हैं कि अमेजॉन प्राइम डे सेल में कौन सा सामान पर कितना डिस्काउंट मिलेगा और यह अमेजॉन प्राइम डे सेल (Amazon Prime Day) कब से कब तक चलेगा।
Amazon Prime Day July 2024 sale
Amazon Prime Day July 2024 sale : 20 जुलाई को लाइव होने वाली यह Amazon Prime Day 2024, 21 जुलाई को खत्म हो जाएगी। इसके लिए अमेजन ने वेबसाइट पर टीजर जारी कर दिया है। यह Amazon Sell एक बहुत ही सुनहरा मौका है, जिसमें यूजर्स ढेर सारी बचत कर सकते हैं। दो दिन चलने वाली इस Amazon Sell में Sony, सैमसंग, boAt, Apple, डैल, hP, LG, फायरबोल्ट, हॉनर जैसे टॉप ब्रांड के कई नए प्रोडक्ट लांच होने वाले हैं। साथ ही ये ब्रांड सबसे पॉपुलर और भरोसेमंद हैं, जिनके ढेर सारे प्रोडक्ट हर घर में अपनी पहचान बना चुके हैं। प्राइम डे सेल में आप डिस्काउंट के अलावा ढेर सारे ऑफर्स के अलावा और भी कई फायदे उठा सकते हैं।
Amazon प्राइम डे सेल क्या है?
अमेजन प्राइम डे सेल, ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon सेल 2024 पर साल की सबसे बड़ी सेल में से एक है। Prime Day sale जैसे कि नाम से ही पता चल रहा है। सिर्फ प्राइम मेंबर्स ही इस सेल में मिलने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। इसमें प्राइम यूजर्स को धमाकेदार ऑफर और डिस्काउंट का लाभ मिलता है। इसके अलावा कैशबैक और कूपन जैसे Amazon Deals की बहार देखने को मिलती है।
Amazon Prime Day 2024 Date
Amazon Prime Day 2024 Date: इस साल अमेजन पर Prime Day Sale 2024, 20 जुलाई से लाइव हो रही है जो 21 जुलाई को खत्म हो जाएगी। इसमें प्राइम मेंबर्स सभी कैटेगेरी के प्रोडक्ट को भारी छूट और ढेर सारे ऑफर्स के साथ ऑर्डर कर सकते हैं।
Amazon प्राइम मेंबर्स कैसे बने?
Amazon Prime day sale का लाभ उठाने के लिए आपको प्राइम मेंबर होना जरूरी है जिसके लिए आप अमेजॉन वेबसाइट पर जाकर प्राइम मेंबर का सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं अन्यथा अगर आप अमेजॉन से हमेशा आर्डर करते रहते हैं तो आपको अमेजॉन की तरफ से फ्री में भी प्राइम मेंबर बना दिया जाता है।
Read more: Airtel To BSNL Sim PORT || एयरटेल से बीएसएनएल में सिम पोर्ट कैसे करें
आप प्राइम मेंबर है या नहीं एक बार अमेजॉन के वेबसाइट पर जाकर चेक करें आपको अगर आप प्राइम मेंबर होंगे तो आप के अमेजॉन पेज पर प्राइम मेंबर के साथ एक ठीक मिलेगा जो आपको बताया कि आप प्राइम मेंबर ऑलरेडी हैं।
Amazon पर प्राइम मेंबरशिप लेने का तरीका
अगर आप प्राइम मेंबर्स नहीं है, तो अमेजन पर Prime Membership ले सकते हैं। अगर आपका अभी तक अमेजन पर अकाउंट नहीं है, तो Amazon Sale Offers में अमेजन पर लोग इन करें। इसके बाद जॉइन प्राइम पर क्लिक करें। यहां पर आपको 4 प्लान दिखाए देंगे।
- पहला प्लान होगा प्राइम शॉपिंग एडिशन।
इसमें आप केवल शॉपिंग और सेम डे डिलीवरी या प्राइम ऑफर्स और डील्स का फायदा उठा सकते हैं। इसकी सालाना फीस 399 रूपये होगी। यह मेम्बरशिप सिर्फ प्राइम शॉपिंग और डिलीवरी के लिए है।
- दूसरा प्लान है – प्राइम लाइट।
इस प्लान के तहत आप प्राइम डिलीवरी, प्राइम वीडियो और प्राइम शॉपिंग का लाभ उठा सकते हैं। प्राइम वीडियो टीवी और मोबाइल दोनों के लिए होगा। लेकिन इसको आप एक ही डिवाइस पर एक ही समय पर यूज कर सकते हैं। वहीं स्ट्रीमिंग क्वालिटी HD 720 पिक्सेल होगी।
- तीसरा प्लान है – सालाना प्राइम मैम्बरशिप।
इस प्लान में आप प्राइम शॉपिंग, वीडियो, डिलीवरी, म्यूजिक, गेम के अलावा प्राइम रीडिंग का फायदा उठा सकते हैं। वीडियो के लिए आप 5 डिवाइस के साथ यूज कर सकते हैं। वहीं स्ट्रीमिंग क्वालिटी 4K, UHD/HD (2160p) होगी। इस प्लान के तहत आपको मंथली प्लान भी मिल जाता है, जो यहां बताये गए सभी फीचर्स देता है। इसकी कीमत 299/ महीने है।
Note: अगर आप प्राइम मेंबरशिप लिए हुए हैं या लेने वाले हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल फायदेमंद जरूर हुआ होगा। अगर आप चाहते हैं कि कौन-कौन सा सामान प्रायमरी सेल में आप खरीद पाएंगे उसका लिस्ट अगर देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए अमेजॉन प्राइम डे से लिस्ट वाले लिंक पर क्लिक करके सभी लिस्ट को यहां से चेक कर सकते हैं।
Amazon Prime Day: 20th – 21st July
🚀 Check out the amazing upcoming deals during Prime day. Wishlist now!
📍 Deals *up to 80% off** across,
- ✅ Smartphone & Accessories – https://www.amazon.in/wa_pddra
- ✅ Electronics & Accessories – https://www.amazon.in/wa_pddrb
- ✅ Home & Kitchen and Appliances – https://www.amazon.in/wa_pddrc
- ✅ Apparel, footwear, beauty & more – https://www.amazon.in/wa_pddre
- ✅ Books, toys & gaming – https://www.amazon.in/wa_pddrd